Friday 8 February 2013

UPTET-बीएड 2012 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मांगा हक

UPTET-बीएड 2012 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मांगा हक
इलाहाबाद। बीएड डिग्री धारी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कतिपय लोगों की ओर से उन्हें शिक्षक भर्ती से बाहर करने की मांग का विरोध किया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस समय सरकार ने टीईटी का विज्ञापन निकाला था, उस समय राज्य सरकार ने टीईटी में बीएड में अध्ययनरत को भी शामिल करने की घोषणा की थी। कहना है कि तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव के कहने पर ही उन्होंने आवेदन किया था। बीएड 2011-12 सत्र के कुल 37 हजार छात्र टीईटी पास हैं, यदि उनके साथ अन्याय हुआ तो छात्र विधान सभा के सामने अनशन करेंगे। विरोध करने वालों में ब्रजभूषण, मनमोहन मिश्र, प्रसून सिंह, सत्यम सिंह मौजूद रहे।
 yah news aaj newspaper me chapi hai.sarkar ab tak is par sansay ke badal madara raha hai.ab tak govt adikarik ruo se is par news paper me koi statement nahi diya hai.uptet me gudank aur merit ke bad yah ek aur mudda hai jispar sabhi uptet candidates ki najar laga huaa hai.

No comments: