Thursday 14 February 2013

UPTET-कैसे तय कर लिया टीईटी में हुई धांधली - हाईकोर्ट

UPTET-कैसे तय कर लिया टीईटी में हुई धांधली - हाईकोर्ट(next date of  hearing(upprt stay) is 20/02/2013
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित टीईटी परीक्षा में धंाधली की शिकायतों पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की भूमिका पर हाईकोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को इस मसले पर हुई सुनवाई में जस्टिस सुशील हरकौली व जस्टिस मनोज मिश्र की खंडपीठ ने जानना चाहा कि क्या हाईपावर कमेटी ने टीईटी में हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट तैयार करते समय अपने मस्तिष्क का उपयोग कर मामले की तार्किक समीक्षा की है, अथवा सरसरी तौर पर ही पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया। खास तौर से जबकि अभ्यर्थियों का पक्ष कमेटी के द्वारा नहीं सुना गया उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
कोर्ट ने जानना चाहा है कि कैसे यह तय कर लिया गया कि टीईटी में धांधली हुई औरइसे अब मात्र अर्हता ही माना जाएगा। कोर्ट ने 3493 उत्तर पुस्तिकाओं के ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी और एक कंप्यूटर हार्डडिस्क जब्त किए जाने काभी हवाला दिया। इसके संबंध में एसपी रमाबाई नगर ने 10 अप्रैल 2012 को रिपोर्ट दी थी कि मूल ओएमआर सीट के बजाएउसकी कार्बन प्रति स्कैनर से जांची जा रही थी। न्यायालय ने इस बात हैरानी जताई कि सिर्फ कार्बन कॉपी मिलने से यह कैसे तय कर लिया गया कि मूल ओएमआर को नहीं जांचा गया। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया है। एसपी ने किस आधार पर यह तय किया कि कंप्यूटर स्कैनर ने सिर्फ कार्बन कॉपियां ही जांची हैं मूल ओएमआर नहीं।
याचियों की ओर से इस संबंध में बताया किमूल ओएमआर पर बार कोड होता है इसके बिनास्कैनर उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांच सकता।
•उच्चस्तरीय कमेटी की जांच पर उठाए सवाल
•कमेटी ने महत्वपूर्ण बिंदुओं की सावधानी से नहीं की----yah aaj amar ujala news paper me hai.
ab sayad duniya ke samne uptet ka sach duniya ke samne aa jaye ,kyoki sabhi paper ek lay me kahate the ki  
uptet me jabardast dhandali hui hai.lag raha tha ki sab log dhandli se hi acha number aaya hai,ab court hi sabko batayenga dhandli huaa tha ki nahi ,kyoki govt aur news paper ne ek lay me kaha ki dhandli huaa tha,lekin court hi wastvikta batata hai,kyoki wah rajniti aur aarthik labh par dhayan nahi deta,wah sirf aur sirf saboot dekhata hai,govt ke pass saboot to honga hi?

Friday 8 February 2013

UPTET-बीएड 2012 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मांगा हक

UPTET-बीएड 2012 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मांगा हक
इलाहाबाद। बीएड डिग्री धारी और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कतिपय लोगों की ओर से उन्हें शिक्षक भर्ती से बाहर करने की मांग का विरोध किया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस समय सरकार ने टीईटी का विज्ञापन निकाला था, उस समय राज्य सरकार ने टीईटी में बीएड में अध्ययनरत को भी शामिल करने की घोषणा की थी। कहना है कि तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव के कहने पर ही उन्होंने आवेदन किया था। बीएड 2011-12 सत्र के कुल 37 हजार छात्र टीईटी पास हैं, यदि उनके साथ अन्याय हुआ तो छात्र विधान सभा के सामने अनशन करेंगे। विरोध करने वालों में ब्रजभूषण, मनमोहन मिश्र, प्रसून सिंह, सत्यम सिंह मौजूद रहे।
 yah news aaj newspaper me chapi hai.sarkar ab tak is par sansay ke badal madara raha hai.ab tak govt adikarik ruo se is par news paper me koi statement nahi diya hai.uptet me gudank aur merit ke bad yah ek aur mudda hai jispar sabhi uptet candidates ki najar laga huaa hai.

शिक्षा मित्र टीईटी पास करने की नहीं होगी अनिवार्यता

UPTET-शिक्षा मित्र  टीईटी पास करने की नहीं होगी अनिवार्यता
dosto amar ujala me aaj yah news chapi hai
शिक्षा मित्र तीन चरणों में बनाए जाएंगे शिक्षक-•टीईटी पास करने की नहीं होगी अनिवार्यता
जनवरी 2014 से शुरू होगा समायोजन
लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन का कार्यक्रम तय कर दिया है। इन्हें तीन चरणों में समायोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इनके लिए टीईटी पास करने की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। केंद्र सरकार ने इन्हें पैरा टीचर की श्रेणी में माना है, इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनका केवल समायोजन किया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। समायोजन की प्रक्रिया जनवरी 2014 से शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में 58 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2000 में शिक्षा मित्रों के रखने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रदेश में मौजूदा समय 1.66 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक रखने की अनिवार्यता कर दी गई। शिक्षा मित्र गैर प्रशिक्षित हैं। इसलिए राज्य सरकार ने इन्हें चरणबद्ध तरीके से बीटीसी के समकक्ष दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने का निर्णय किया। पहले चरण में 58 हजार और दूसरे चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षा मित्रों को तीन चरणों में समायोजन करने का निर्णय किया है। इसके मुताबिक पहले चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 58 हजार शिक्षा मित्रों को जनवरी 2014 तथा दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दिसंबर 2014 में शिक्षक पद पर समायोजित किया जाएगा। तीसरे चरण का प्रशिक्षण इसी साल शुरू करा दिया जाएगा और मई 2015 में इस चरण के शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाएगा। शिक्षक पद पर समायोजित होने के बाद इन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान दिया जाएगा।
yah  sm (शिक्षा मित्र )  ke liye bahut rahat ki khabar hai ki sarkar ne unko tet ki aanivaryata se mukati de di hai.jan,2014 se unka samayojan suru ho jayenga.pahale charan me 58,000 sm ko teacher banane ka mauka milenga.ab unka intazar jald hi khatam hone wala hai.

Thursday 7 February 2013

BETET-‎'शिक्षक नियोजन में बरतें पूरी पारदर्शिता'

BETET-‎'शिक्षक नियोजन में बरतें पूरी पारदर्शिता'
जागरण ब्यूरो, पटना : शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्यस्तरीय बैठक में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन में अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन, प्रकाशन और नियुक्ति पत्र बांटने से पहले जिला शिक्षा अधिकारियों को खूब पाठ पढ़ाया। कहा गया-'शिक्षक नियोजन में पूरी पारदर्शिता बरतें। नियुक्ति पत्र देने से पहले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करे।' इसके लिए विभाग की ओर से शिक्षक नियोजन संबंधित 2006 से अब तक जारी किए गए सभी प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारियों के बीच उपलब्ध कराया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा और प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक नियोजन संबंधी कई अहम निर्देश दिया। इनके निर्देश के अनुसार शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया में तीन बार नियोजन पत्र जारी होगा। पहले चरण में जो अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत होगा, उसके 21 दिनों के अंदर योगदान करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समयसीमा के अंदर आवंटित विद्यालय में योगदान नहीं करेगा तो उसका दावा खत्म हो जाएगा। उसकी जगह पर 30 दिनों के बाद दूसरे अभ्यर्थी को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा। इसमें भी कोई व्यक्ति योगदान नहीं करता है तो अंतिम रूप से तीसरी बार नियोजन पत्र जारी होगा। इसके बावजूद रिक्तियां शेष रहेंगी तो उस पर विभागीय समीक्षा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि अंतिम रूप से मेधा सूची का अनुमोदन करने से पहले अमान्य संस्थानों की उपलब्ध सूची से अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान अवश्य कर लें। बैठक में एसी-डीसी बिल, न्यायालय के लंबित मामलों में तत्काल निष्पादन करने का आदेश दिया गया। राजकीय बुनियादी विद्यालयों के अद्यतन स्थिति के बारे में भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त निदेशक आरएस सिंह के अलावा कई उपनिदेशक भी शामिल थे
lekin abhi bhi kuch  point par betet pass candidates me sansay ka mahaul bana hua hai.
(1) pahali bar me kitne logo ko bulaya jayenga
(2)suru ke hi topper har jagah se hote jayenge aur low merit walo ko is prakriya se sayad 3 counselling ke bad bhi bulawa n aaye jabki bihar me 1.68 lac seat hai jabki pass sirf 1.22 lack hai.yani ki prakriya ko jatil banane ka koi jarurat hi nahi tha.lekin sayad 2014 ko election up govt ki tarah bihar bhi dekh raha hai.sayd in bacho ka gunah yahi hai ki inhone tet pass kiya hai?

UPTET-Next hearing date of upprt stay is 12/02/2013

UPTET-Next hearing date of upprt stay is 12/02/2013
lagta hai uptet pass bache is govt ki rajniti ke karan abhi bhi rojgar pane ko tarste rahenge.
CAUSE LIST ALLAHABAD
Special Appeal : 150 of 2013 [Allahabad]
Petitioner: NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.): ABHISHEK SRIVASTAVA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 29/01/2013
Last Listed on: 04/02/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely): 12/02/2013
DOSTO LAGATA HAI UPTET  KE BACHO KA ABHI DURBHAGAY  ABHI PICHA CHODNE WALA NAHI HAI.BACHE PASS TO HO JAYE PAR AB TAK  YAH GOVT INKO NIYUKTI PATRA NAHI DE PAYI HAI

UP- उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों की भर्ती


UP- प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) की भर्ती होगी।25 को विज्ञापन, 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन
चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम

बीएसए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि : 25 फरवरी
आनलाइन आवेदन पत्र (ई-आवेदन) भरने की अंतिम तिथि : 23 मार्च
ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 मार्च
एनआईसी द्वारा बीएसए को मेरिट सूची उपलब्ध कराने की तिथि : 08 अप्रैल
जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग : 30 अप्रैल
जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन : 10 मई अनुदेशकों की तैनाती

इस तरह होंगे ई-आवेदन

UPBEd. 2013-Importants Dates

UPBEd. 2013-ONLINE APPLICATION FORM FOR JOINT ENTRANCE EXAMNATION UP.BEd - 2013
Importants Dates
Date of Commencement of Candidate Registration: 10-02-2013
Last Date of Candidate Registration: 10-03-2013
Last Date of Submit Application Form: 13-03-2013
Last Date for Reprint Complete Application Form: 13-03-2013
Offline Fee Payment (CBS): 12-03-2013
exam date-24/04/2013
For any further information, please contact University Conducting Examination .
for more details log on www.upbed.nic.in
for information brochure click here

batch only for BEd entrance(25 feb,2013)- by k.k.ojha(ctet100,uptet 122&118,betet 111,mat 620 &622 and many competitive exams qualified)
only in ballia branch
for registration email on uptetexamnews000@gmail.com